Navratri 2021: Today is the fourth day of Navratri, Maa Kushmanda will remove all the troubles
इन दिनों शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की अलग-अलग तरह से पूजा की जाती है,नवरात्रि का आज चौथा दिन है,चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाती है। अपनी मंद, हल्की मुस्कान के द्वारा मां कुष्मांडा ने ब्रह्मांड को उत्पन्न किया था. माना जाता है जो भक्त मां के इस रूप की आराधना करते हैं, उनपर कभी किसी प्रकार का कष्ट नहीं आता. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा की पूजा करने से आयु, यश, बल और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है. कुष्मांडा देवी को अष्टभुजा भी कहा जाता है. इनकी आठ भुजाएं हैं. अष्टभुजा देवी अपने हाथों में धनुष, बाण, कमल-पुष्प, कमंडल, जप माला, चक्र, गदा और अमृत से भरपूर कलश रखती हैं. माता कूष्मांडा को हलवे का भोग लगाया जाता है.
#Navratri2021 #ShardiyaNavratri2021 #MaaKushmanda